नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो द जिनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों से कल मुलाकात करेंगे. वह खिलाडियों से अनौपचारिक रुप से बातचीत करेंगे और पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले खेलों के लिये उन्हें शुभकामनायें देंगे.
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मिलेंगे रियो ओलंपिक जाने वाले स्टार खिलाडियों से
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो द जिनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों से कल मुलाकात करेंगे. वह खिलाडियों से अनौपचारिक रुप से बातचीत करेंगे और पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले खेलों के लिये उन्हें शुभकामनायें देंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, […]
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो द जिनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों से मुलाकात करेंगे. ” इसके मुताबिक, ‘‘मोदी सोमवार को नयी दिल्ली में मानेकशॉ सेंटर में ओलंपिक दल से मुलाकात करेंगे. अभी तक 13 खेल स्पर्धाओं के करीब 100 एथलीटों ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है. ”
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री अनौपचारिक रुप से खिलाडियों से बातचीत करेंगे और उन्हें दुनिया के सबसे बडे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें देंगे. ” भारत ओलंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है जिसमें 100 से ज्यादा खिलाडियों ने अभी तक 13 खेल स्पर्धाओं में क्वालीफाई कर लिया है. ओलंपिक में पिछला सबसे बड़ा दल 2012 लंदन ओलंपिक में था, जिसमें देश के 83 खिलाडियों ने भाग लिया था.
आने वाले दिनों में और एथलीटों के क्वालीफाई करने की संभावना है. खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को खेलों में 110 से ज्यादा एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है. रियो के लिये क्वालीफाई करने वाले कई एथलीट विदेशों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि कितने एथलीट कल प्रधानमंत्री से मिल पायेंगे.
आईओए ने हालांकि कहा कि उसके वरिष्ठ उपाध्यक्ष को कल की बैठक में खेल मंत्रालय द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया है. आईओए के अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ कल होने वाली बैठक खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है और उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए था कि आईओए का इसमें प्रतिनिधित्व हो. खेल मंत्रालय द्वारा केवल अध्यक्ष, महासचिव, दल प्रमुख और उप दल प्रमुख को ही आमंत्रित किया गया है. उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव को भी आमंत्रित करना चाहिए था. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement