सेरेना की 300वीं जीत, शान से पहुंची विंबलडन के चौथे दौर में
लंदन : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आज यहां अपने करियर की 300वीं ग्रैंडस्लैम जीत दर्ज करके बड़ी शान के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. बारिश के कारण विंबलडन में बीच वाले रविवार को भी मैच खेलने पड़े. सेरेना को तीसरे दौर का मैच खेलने के लिये […]
लंदन : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आज यहां अपने करियर की 300वीं ग्रैंडस्लैम जीत दर्ज करके बड़ी शान के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. बारिश के कारण विंबलडन में बीच वाले रविवार को भी मैच खेलने पड़े.
सेरेना को तीसरे दौर का मैच खेलने के लिये आज कोर्ट पर उतरना पड़ा लेकिन उन्होंने जर्मनी की अनिका बेक को 6-3, 6-0 से हराने के लिये केवल 51 मिनट का समय लिया. सेरेना ग्रैंडस्लैम में जीत का तिहरा शतक पूरा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी है. ओपन युग में ग्रैंडस्लैम में उनसे अधिक जीत अब केवल मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने 306 मैचों में जीत हासिल की थी.
स्टेफी ग्राफ के रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की बराबरी करने की कवायद में लगी इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने विंबलडन में 82 मैच जीत लिये हैं. उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गये मैच में शुरू से ही जर्मन खिलाड़ी को टेनिस का कड़ा सबक सिखाया.
सेरेना ने 25 विनर जमाये. उनका अगला मुकाबला रुस की 13वीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा से होगा. जिन्होंने एक अन्य मैच में अमेरिका की सलोनी स्टीफन्स 6-7, 6-2, 8-6 से हराया. महिला वर्ग के अन्य मैचों में रुस की 21वीं वरीय अनेस्तेसिया पावलिचेनकोवा ने स्विट्जरलैंड की किशोरी और 11वीं वरीय टिमिया बासिनस्की को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से पराजित किया.
एक अन्य मैच में अमेरिका की 27वीं वरीय कोको वांडेवेगे ने इटली की छठी वरीयता प्राप्त राबर्टा विन्सी को 6-3, 6-4 से हराकर उलटफेर किया. रुस की इलेना वेसनिना भी चौथे दौर में पहुंच गयी हैं. उन्होंने अमेरिका की जुलिया बोसरप को 7-5, 7-5 से हराया. रुस की ही एकटेरिना मकरोवा ने चेक गणराज्य की 24वीं वरीय बारबरा स्टरीकोवा को 6-4, 6-2 से हराया.
पुरुषों के वर्ग में फ्रांस के लुकास पोइली चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे. इस 32वें वरीय खिलाड़ी ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-7, 7-6, 7-5, 6-1 से हराया. उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच से होगा. सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनालोस से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की तथा 2-6, 7-6, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज करके अंतिम सोलह में अपनी जगह सुनिश्चित की. ऑस्ट्रेलिया के 15वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने चार सेट तक चले एक मैच में 22वें वरीय स्पेनिश खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 6-7, 6-3, 6-4 से हराया.