नयी दिल्ली : भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन और ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान के समर्थन तथा साथ ही दुनिया भर में उभरती प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालीवुड सितारों और संसद सदस्यों के बीच 24 जुलाई को यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला जाएगा जिसके ब्रांड एंबेसडर योग गुरु बाबा रामदेव होंगे.
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सांसदों की टीम का नेतृत्व बाबुल सुप्रियो करेंगे जबकि मनोज तिवारी उसकी टीम के सदस्य होंगे. बालीवुड के सितारे आल स्टार्स फुटबॉल क्लब की तरफ से यह मैच खेलेंगे. उसकी टीम में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य राय कपूर, डिनो मोरिया जैसे सितारे शामिल होंगे.
कार्यक्रम में हालीवुड के कुछ अभिनेताओं के भी भाग लेने की संभावना है. इस मैच का आयोजन आधुनिक आर्ट गैलरी ने किया है जिसके लिये योग गुरु बाबा रामदेव ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.