प्रधानमंत्री के कदम से गदगद हुए ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी

नयी दिल्ली : रियो डि जनेरियो ओलंपिक जाने वाले खिलाडियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एथलीटों के लिये आयोजित ‘शुभकामना कार्यक्रम’ की प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने आज यहां व्यक्तिगत रुप से खिलाडियों से बातचीत की. इन खिलाडियों में भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा और दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 9:42 PM

नयी दिल्ली : रियो डि जनेरियो ओलंपिक जाने वाले खिलाडियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एथलीटों के लिये आयोजित ‘शुभकामना कार्यक्रम’ की प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने आज यहां व्यक्तिगत रुप से खिलाडियों से बातचीत की. इन खिलाडियों में भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा और दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर भी खिलाडियों को शुभकामना दीं. उन्होंने रियो जाने वाले खिलाडियों द्वारा पोस्ट किये गये ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी.

भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी बिंद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय से ओलंपिक टीम के लिये पहली बार इस तरह का शुभकामना कार्यक्रम आयोजित किया गया. बहुत अच्छा तरीका. सम्मान. ” लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकधारी पहलवान योगेश्वर ने भी प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री खिलाडियों को जीत का व्यक्तिगत रुप से शुभकामना देने का यह तरीका बहुत शानदार था. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह हम सभी के लिये उत्साह बढाने वाला है. ” युवा मुक्केबाज शिव थापा ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. आपके समर्थन के लिये शुक्रिया. जय हिंद. ”

विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने इस मुलाकात को प्रेरणादायी करार किया. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना उत्साहवर्धक था, रियो खेलों से दो से तीन पदक लाने की उम्मीद.” निशानेबाज हीना सिद्धू ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो ट्वीट की और लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रियो ओलंपिक के लिये शुभकामना कार्यक्रम. हम सभी ने अच्छा वक्त बिताया. ”

मुक्केबाज मनोज कुमार ने भी फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘‘उर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कार्यक्रम में मुलाकात से काफी खुश हूं. आपके शब्दों ने हमें रियो में पदक लाने के लिये उर्जा दी. ” हालांकि ओलंपिक जाने वाले कई एथलीट इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि वे विदेशों में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य खिलाडियों में निशानेबाज गगन नारंग, जीतू राय, गुरप्रीत सिंह, मानवजीत संधू और अयोनिका पॉल, जिमनास्ट दीपा करमाकर, तीरंदाज अतनु दास, एल बोम्बाल्या देवी और लक्ष्मी रानी माझी, ट्रैक एंव फील्ड एथलीट इंदरजीत सिंह, सुधा सिंह, ललिता बब्बर, ओपी जैशा, कविता राउत, खेता राम, नितेंद्र सिंह रावत, बलजिंदर सिंह, चंदन सिंह और टी गोपी तथा टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास और मनिका बत्रा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version