Euro Cup 2016 : रोनाल्डो ने पुर्तगाल को फाइनल में पहुंचाया, वेल्‍स का सपना टूटा

लियोन :क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुर्तगाल ने आज यूरो कप 2016 के पहले सेमीफाइनल में वेल्‍स को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया. दूसरे हॉफ में पुर्तगाल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो ने खेल के 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. पुर्तगाल की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 10:37 AM

लियोन :क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुर्तगाल ने आज यूरो कप 2016 के पहले सेमीफाइनल में वेल्‍स को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया. दूसरे हॉफ में पुर्तगाल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो ने खेल के 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. पुर्तगाल की ओर से नानी ने दूसरा गोल दागा. 53वें मिनट में रोनाल्‍डो के शानदार पास पर नानी ने पैर अड़ाया और वेल्‍स के कोलकीपर को मात देकर शानदार गोल दागा.

पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी. पहले हॉफ में पुर्तगाल पर वेल्‍स की टीम भारी पड़ती नजर आयी. दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.

इस हार के साथ ही वेल्‍स का 50 बरस में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. सितारों से सजी बेल्जियम टीम को 3 – 1 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली वेल्‍स की टीम आज रोनाल्‍डो पर अंकुश नहीं लगा पायी और उसे हारकर यूरो कप से विदाई लेनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version