Loading election data...

Euro Cup 2016 : कल जर्मनी को पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगा फ्रांस

मार्शेले : दिदिएर देसचैम्प्स की प्रतिभाशाली फ्रांसीसी टीम कल यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में जर्मनी से पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. क्वार्टर फाइनल में आइसलैंड को 5 – 2 से हराने वाले फ्रांस को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. दूसरी ओर पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 12:50 PM

मार्शेले : दिदिएर देसचैम्प्स की प्रतिभाशाली फ्रांसीसी टीम कल यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में जर्मनी से पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. क्वार्टर फाइनल में आइसलैंड को 5 – 2 से हराने वाले फ्रांस को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. दूसरी ओर पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराने वाली जर्मनी के भी हौसले बुलंद हैं.

फ्रांस ने पिछले नौ मैचों में एक भी पराजय का सामना नहीं किया है जबकि जर्मनी पिछले छह मैचों में अपराजेय है. जर्मन फारवर्ड थामस मूलर ने कहा ,‘‘ हमें कोई खतरा नहीं है. हमें पता है कि फ्रांस के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन मेजबान होने के नाते उस पर भारी दबाव है.’ फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर गिरोउड ने कहा ,‘‘ हम फ्रांसीसी फुटबाल के इतिहास में नया अध्याय लिखना चाहते हैं.’ फ्रांस को 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने हराया था और उस हार की टीस अभी भी खिलाडियों को महसूस होती है.

इससे पहले 1982 विश्व कप सेमीफाइनल में भी जर्मनी ने फ्रांस को तनावपूर्ण मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

जर्मन खेमा हालांकि अतीत को तूल नहीं दे रहा है और उसका इरादा एक और जीत दर्ज करने का है. स्टार स्ट्राइकर थामस मूलर ने कहा ,‘‘ लगातार दो खिताब जीतने के मौके बार- बार नहीं मिलते और हमारी नजरें खिताब पर है.’

Next Article

Exit mobile version