ब्यूनस आयर्स : गेरार्डो मार्टिनो ने अर्जेंटीना फुटबाल संघ की वित्तीय स्थिति और आगामी ओलंपिक की तैयारियों के अभाव का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. अर्जेंटीना ने उनकी जगह 1986 विश्व कप विजेता टीम के डिफेंडर और युवा टीम के कोच जूलियो ओलार्टिकोचिया को नया कोच बनाने का ऐलान किया है.
अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने कल कहा था कि मार्टिनो ने इस्तीफा दे दिया है. वह 2014 विश्व कप फाइनल में जर्मनी के हाथों हार के बाद कोच बने थे. अर्जेंटीना उनके कोच रहते 2015 और 2016 कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से हारा. उनकी रवानगी टीम के लिये एक और करारा झटका है चूंकि कोपा में हार के बाद स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी भी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह चुके हैं.