मैड्रिड : बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को स्पेनिश अदालत ने तीन कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और दो मिलियन यूरो के जुर्माने की सजा सुनायी है. कोर्ट ने मेस्सी के पिता को भी कर अपराध के मामले में 21 महीने जेल और 1.5 मिलियन यूरो जुर्माने की सजा सुनायी है.लेकिन जेल की यह सजा संभवत: निलंबित होगी क्योंकि स्पेन में अहिंसक अपराध के लिए पहले अपराध पर दो साल से कम अवधि की सजा में यह आम बात है.
BREAKING: Spanish court sentences Barcelona soccer star Lionel Messi to 21 months in prison, fines him 2 million euros for three tax crimes
— Reuters Sports (@ReutersSports) July 6, 2016
UPDATE: Spanish court also sentences Messi's father to 21-month prison sentence, around 1.5 million euros for tax crimes.
— Reuters Sports (@ReutersSports) July 6, 2016
UPDATE: Spanish court says sentences for Messi, father can be appealed through Supreme Court
— Reuters Sports (@ReutersSports) July 6, 2016
सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है. गौरतलब है कि कोपा कप के फाइनल में हार के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि उनके प्रशंसक उनसे अपना निर्णय बदलने की अपील कर रहे हैं.