प्रो कबड्डी : तेलुगु टाइटन्स ने यू मुंबा को 35-30 से हराया
हैदराबाद : स्टार राइडर्स नीलेश सालुंके और राहुल चौधरी के आठ-आठ अंक की मदद से तेलुगु टाइटन्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में कल रात यहां पूर्व चैंपियन यू मुंबा को 35-30 से हराया. इस जीत से राहुल चौधरी की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटन्स छह मैचों में 14 अंक के साथ छठे स्थान पर […]
हैदराबाद : स्टार राइडर्स नीलेश सालुंके और राहुल चौधरी के आठ-आठ अंक की मदद से तेलुगु टाइटन्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में कल रात यहां पूर्व चैंपियन यू मुंबा को 35-30 से हराया. इस जीत से राहुल चौधरी की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटन्स छह मैचों में 14 अंक के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है.
यू मुंबा के छह मैचों में 17 अंक हैं और वह चौथे सथान पर है. दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक दूसरे को अच्छी चुनौती दी लेकिन सालुंके के शानदार प्रदर्शन से टाइटन्स पहले हाफ के बाद 12-9 से बढ़त पर था. चौधरी और सालुंके ने दूसरे हाफ के शुरू में ही दो-दो अंक जुटाये जिससे टाइटन्स की बढ़त 19-13 हो गयी.
चौधरी की शानदार फार्म से तेलुगु टाइटन्स ने 27वें मिनट में एक और आलआउट करके 28-16 से बढ़त बना ली. इसके बाद सुरेश कुमार और अनूप कुमार के प्रयास से यू मुंबा ने कुछ अंक जुटाये लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया.