12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Euro Cup 2016 : वर्ल्‍ड चैंपियन को हराकर फ्रांस फाइनल में, 10 को पुर्तगाल से खिताबी भिड़ंत

मार्शेले :एंटोनी ग्रिजमैन के दो गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. आज दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम को फ्रांस ने 2-0 से हरा दिया. फ्रांस की टीम अब 10 जुलाई को फाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगी. फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ फ्रांस का […]

मार्शेले :एंटोनी ग्रिजमैन के दो गोल की मदद से फ्रांस ने यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. आज दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम को फ्रांस ने 2-0 से हरा दिया. फ्रांस की टीम अब 10 जुलाई को फाइनल में पुर्तगाल से भिड़ेगी.

फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ फ्रांस का पलड़ा भारी नजर आता है क्‍योंकि फ्रांस की टीम दो बार यूरो कप विजेता रह चुकी है. जबकि पुर्तगाल का यह दूसरा अनुभव है फाइनल में खेलने का. हालांकि पुर्तगाल अभी तक यूरो कप नहीं जीत पाया है. 2004 में पुर्तगाल को अपने ही देश में ग्रीस के हाथों फाइनल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. रोनाल्‍डो की अगुआई में पुर्तगाल की टीम इस बार यूरो कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही है.

आज मैच में हॉफ टाइम के ठीक पहले फ्रांस की टीम को पेनल्‍टी शूटआउट का मौका मिला. फ्रांस ने इस शानदार मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. एंटोनी ग्रिजमैन ने पेनल्‍टी शूटआउट को गोल में बदला और अपनी टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद खेल के 72वें मिनट में ग्रिजमैन ने दूसरा गोल दागकर फ्रांस को 2-0 की बढ़त दिला दी. जर्मनी की टीम आखिर तक कोई भी गोल नहीं कर पायी. हालांकि आज जर्मनी की टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन खिलाडियों के आपसी तालमेल के कारण गोल नहीं हो पाया.

इस जीत के साथ फ्रांस ने जर्मनी से पिछले हार का बदला ले लिया है. जर्मनी ने 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को हराया था . हालांकि फ्रांस को 1982 सेमीफाइनल की हार का ज्यादा दर्द था. 1982 विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी ने फ्रांस को तनावपूर्ण मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें