विंबलडन में भारतीय चुनौती समाप्त, पेस – हिंगिस की जोड़ी भी बाहर
लंदन : विंबलडन में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गयी जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए.वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3 – 6, 6 – 3, 6 – 2 से जीत […]
लंदन : विंबलडन में भारतीय चुनौती आज समाप्त हो गयी जब मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्तिना हिंगिस तीसरे दौर में ब्रिटेन के हीथर वाटसन और फिनलैंड की हेनरी कोंटिनेन से हारकर बाहर हो गए.वाटसन और कोंटिनेन की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 3 – 6, 6 – 3, 6 – 2 से जीत दर्ज की.
पेस और हिंगिस के लिए यह हार इसलिए भी शर्मनाक रही कि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पहला मैच साथ में खेल रही थी जिन्हें पहले दो दौर में वाकओवर मिला था.पेस और हिंगिस ने 2015 में आस्ट्रेलियाई ओपन, विंबलडन , अमेरिकी ओपन और इस साल फ्रेंच ओपन जीता था.
वाटसन और कोंटिनेन को पहले दौर में लुईसा चिरिको और डेनिस कुंडला के खिलाफ और दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और एलेना वेसनीना के खिलाफ वाकओवर मिला था.