स्पेनिश जांच एजेंसी ने नेमार का मामला खत्म किया
मैड्रिड : स्पेन की जांच एजेंसी ने आज ब्राजीली सुपरस्टार नेमार और उनके पिता पर 2013 में इस खिलाड़ी के बार्सिलोना में स्थानान्तरण से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला खत्म कर दिया. यह मामला ब्राजील निवेश कोष डीआईएस ने दर्ज करवाया जिसके पास पूर्व में इस खिलाड़ी के अधिकार थे. स्पेन के हाईकोर्ट के बयान के […]
मैड्रिड : स्पेन की जांच एजेंसी ने आज ब्राजीली सुपरस्टार नेमार और उनके पिता पर 2013 में इस खिलाड़ी के बार्सिलोना में स्थानान्तरण से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला खत्म कर दिया.
यह मामला ब्राजील निवेश कोष डीआईएस ने दर्ज करवाया जिसके पास पूर्व में इस खिलाड़ी के अधिकार थे. स्पेन के हाईकोर्ट के बयान के अनुसार, लेकिन जज ने कहा कि यह मामला ‘‘आपराधिक अदालत में नहीं चलाया जा सकता है.”