विंबलडन : एकल के बाद डबल्‍स पर भी सेरेना का कब्‍जा

लंदन : सेरेना विलियम्स ने सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बनने और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिल कर महिला युगल खिताब भी जीता. वीनस और सेरेना की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 7:18 PM

लंदन : सेरेना विलियम्स ने सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बनने और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिल कर महिला युगल खिताब भी जीता. वीनस और सेरेना की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा कर छठी बार विंबलडन युगल खिताब जीता.

यह उनका ग्रैंडस्लैम में 14वां युगल खिताब है. ये दोनों बहनें ओवरऑल 23 बार फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें से 22 बार उन्होंने खिताब हासिल किया. उन्हें 1999 में सैन डियगो में युगल फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. सेरेना ने कहा : विंबलडन में एक और युगल खिताब जीतना शानदार है. वीनस ने कहा : मैं कोई गलती नहीं करना चाहती थी. सेरेना एकल की ऊर्जा को युगल कोर्ट पर भी लेकर आयी. इससे पहले सेरेना ने शनिवार को एंजलिक करबर को 7-5, 6-3 से हरा कर महिला एकल का खिताब जीता था.

Next Article

Exit mobile version