यूरो कप 2016 : पुर्तगाल से हार के बाद फ्रांस में हिंसा, 40 लोग गिरफ्तार
पेरिस : पुर्तगाल के हाथों यूरो फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल में फ्रांस की हार के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर फ्रेंच पुलिस ने करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. फुटबालप्रेमियों ने एफिल टावर के नीचे बोतलें फेंकनी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़. करीब 90000 की क्षमता वाले स्टेडियम […]
पेरिस : पुर्तगाल के हाथों यूरो फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल में फ्रांस की हार के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर फ्रेंच पुलिस ने करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. फुटबालप्रेमियों ने एफिल टावर के नीचे बोतलें फेंकनी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़. करीब 90000 की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरने के बाद इन लोगों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिला था.
स्टेडियम के बाहर से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ट्विटर पर संदेश छोड़ने के साथ मेट्रो में भी चेतावनी जारी की थी कि दर्शक जोन भर चुका है और अब किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. इससे पहले मार्शेले में इंग्लैंड और रुस के बीच 11 जून को हुए मैच में भी हिंसा के बाद 35 लोग घायल हो गये थे.