Loading election data...

शारापोवा रियो ओलंपिक से बाहर

लुसाने : खेल पंचाट ने आज कहा कि उसने मारिया शारापोवा पर लगे दो साल के प्रतिबंध पर अपना फैसला दो महीने के लिए सितंबर तक टाल दिया है जिससे यह टेनिस सुपरस्टार रियो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. टेनिस के सबसे बड़े नामों में शामिल 29 साल की रूस की स्टार खिलाडी शारापोवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 5:37 PM

लुसाने : खेल पंचाट ने आज कहा कि उसने मारिया शारापोवा पर लगे दो साल के प्रतिबंध पर अपना फैसला दो महीने के लिए सितंबर तक टाल दिया है जिससे यह टेनिस सुपरस्टार रियो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. टेनिस के सबसे बड़े नामों में शामिल 29 साल की रूस की स्टार खिलाडी शारापोवा जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गई थी जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा था.

शारापोवा ने इस प्रतिबंध को ‘अनुचित रूप से कड़ा’ करार दिया था और अगर इसे बरकरार रखा जाता है तो उनके करियर का लगभग अंत हो जायेगा.खेल पंचाट ने बयान में कहा, ‘‘मारिया शारापोवा और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) खेल पंचाट के फैसले को सितंबर 2016 तक टालने के लिए राजी हो गये हैं.”

खेल पंचाट ने कहा कि फैसला 19 सितंबर तक आने की उम्मीद है.शुरुआत में अपील पर फैसला 18 जुलाई को आने की उम्मीद थी और अगर फैसला अनुकूल आता तो शारापोवा को रियो ओलंपिक में रुस की टेनिस टीम की अगुआई करने की उम्मीद थी.

Next Article

Exit mobile version