नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय महिला एथलीटों दुती चंद और श्रावणी नंदा को आज यहां केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सम्मानित किया. खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में इन दोनों को प्रधान के आधिकारिक आवास पर समारोह में सम्मानित किया गया.
श्रावणी ने महिला 200 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है जबकि दुती 1980 में पीटी उषा के बाद महिला 100 मीटर के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. ये दोनों ओडिशा की खिलाड़ी हैं और दोनों गरीब परिवार का हिस्सा रही हैं.
प्रधान ने इन दोनों को ओलंपिक सपना पूरा करने और देश को गौरवांवित करने की शुभकामनाएं दी. प्रधान ने कहा कि वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी उनके गृह राज्य ओडिशा से हैं और दोनों प्रतिकूल हालात से निपटते हुए इस स्थान पर पहुंची हैं.