भारतीय महिला टीम ने क्लीन स्वीप किया

विशाखापट्टनम: कप्तान मिताली राज की नाबाद शतकीय पारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां श्रीलंका को 95 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मिताली की नाबाद 104 रन की पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 12:50 AM

विशाखापट्टनम: कप्तान मिताली राज की नाबाद शतकीय पारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां श्रीलंका को 95 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मिताली की नाबाद 104 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 229 रन बनाये. मिताली ने 109 गेंद का सामना किया तथा आठ चौके और दो छक्के लगाये. यह वनडे में उनका पांचवां शतक है.

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44 ओवर में 134 रन पर सिमट गयी. भारत की तरफ से पूनम यादव ने 13 रन देकर चार विकेट लिये जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो दो विकेट हासिल किये. अब इन दोनों टीमों के बीच विशाखापट्टनम में ही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version