रियो में हमारी वास्तविक उम्मीद मिश्रित युगल में : सानिया

नयी दिल्ली : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज कहा कि आगामी रियो खेलों में भारत के पास टेनिस में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिश्रित युगल में है. महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 29 साल की सानिया ने पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ की मिश्रित युगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 10:03 PM

नयी दिल्ली : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज कहा कि आगामी रियो खेलों में भारत के पास टेनिस में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिश्रित युगल में है. महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 29 साल की सानिया ने पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ की मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई है. अपनी आत्मकथा ‘ऐस एगेंस्ट आड्स’ के लांच के बाद सानिया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही. इस दौरान उनकी मित्र अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थी.

सानिया ने साथ ही कहा कि महिला युगल में उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे से अधिक उम्मीद करना अनुचित होगा. सानिया ने कहा, ‘‘प्रार्थना युवा लड़की है. उससे वहां पहुंचकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को प्रतिस्पर्धा देने की उम्मीद करना वास्तव में अनुचित होगा. उसके लिए वहां खेलने का अनुभव शानदार होगा.
मुझे लगता है कि हम प्रयास करेंगे और अगर हो सके तो पदक जीतने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह हमारे लिए पदक जीत सकेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी वास्तविक उम्मीद मिश्रित युगल में है.”

Next Article

Exit mobile version