ऑस्ट्रेलियाई ओपन : ली ना और सिबुलकोवा फाइनल में
मेलबर्न : स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निएस्जका रदवांस्का को हरा कर ऑस्ट्रेलियन के ओपन फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना सामना चीन की ली ना से होगा. बीसवीं वरीयता प्राप्त सिबुलकोवा ने सेमीफाइनल में 6-1, 6-0 से जीत दर्ज करके 26 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के […]
मेलबर्न : स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निएस्जका रदवांस्का को हरा कर ऑस्ट्रेलियन के ओपन फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना सामना चीन की ली ना से होगा.
बीसवीं वरीयता प्राप्त सिबुलकोवा ने सेमीफाइनल में 6-1, 6-0 से जीत दर्ज करके 26 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है. यह श्रेय हासिल करनेवाली वह अपने देश की पहली खिलाड़ी हो गयी हैं. चौथी वरीय ली ना ने कनाडा की 19 वर्षीय युवा युजनी बुचार्ड को 6-2, 6-4 से पराजित कर अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाये. वह मेलबर्न में अब तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं. पिछले साल फाइनल में ली ना को अजारेंका से हार मिली थी.
* वावरिंका फाइनल में
स्विट्जरलैंड के स्तानिस्लास वावरिंका ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को हरा कर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी. वावरिंका ने बर्डिच को 6-3, 6-7, 7-6, 7-6 से हराया. रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला नडाल व फेडरर के बीच शुक्रवार को होनेवाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.