300 जूनियर एथलीटों को तैयार करेगा एएफआइ

रांची : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ) की योजना 300 जूनियर एथलीटों (अंडर-14/16) को भविष्य के लिए तैयार करने की है, जो आगे चल कर देश के लिए पदक हासिल कर सकें. इन 300 एथलीटों का चयन नेशनल इंटर डिस्ट्रक्टि एथलेटिक्स मीट (एनआइडीएएम) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. यह बातें गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 9:06 AM

रांची : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ) की योजना 300 जूनियर एथलीटों (अंडर-14/16) को भविष्य के लिए तैयार करने की है, जो आगे चल कर देश के लिए पदक हासिल कर सकें. इन 300 एथलीटों का चयन नेशनल इंटर डिस्ट्रक्टि एथलेटिक्स मीट (एनआइडीएएम) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

यह बातें गुरुवार को एएफआइ के कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार केसरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि इन एथलीटों को 75-75 के ग्रुप में बांट कर देश के चार जोन में विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) के सहयोग से चलाने की योजना है. ईस्ट जोन में रांची को सेंटर के रूप में डेवलप करने की योजना है.

संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि 12वीं एनआइडीएएम का आयोजन इस वर्ष 25-27 अप्रैल तक हरिद्वार में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रांची में 17-19 जनवरी तक हुई 11वीं एनआइडीएएम थोड़ी देर से हुई. इसका आयोजन 2013 के अंतिम में ही होना था. एएफआइ ने फैसला किया है कि आगे से एनआइडीएएम हर वर्ष अप्रैल में ही आयोजित होगी.

Next Article

Exit mobile version