आमिर खान से भिड़ना चाहते हैं विजेंदर सिंह

नयी दिल्ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने के बाद खुशी से लबरेज लेकिन साथ ही काफी थके हुए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह थोडे दिन तक इस जीत का लुत्फ उठाने के बाद पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश स्टार आमिर खान से भिडने की संभावना तलाशेंगे. तीस वर्षीय विजेंदर ने कल रात दर्शकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 1:47 PM

नयी दिल्ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने के बाद खुशी से लबरेज लेकिन साथ ही काफी थके हुए भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह थोडे दिन तक इस जीत का लुत्फ उठाने के बाद पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश स्टार आमिर खान से भिडने की संभावना तलाशेंगे. तीस वर्षीय विजेंदर ने कल रात दर्शकों के अपार समर्थन के बीच पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन कैरी होप को दस दौर के मुकाबले में हराकर सुपर मिडिलवेट खिताब जीता. यह उनकी लगातार सातवीं जीत है. इस जीत से वह डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं और उन्हें अगले दो महीनों में अपने खिताब का बचाव करना होगा.

उन्होंने अपनी इस खिताब जीत को स्वर्गीय मोहम्मद अली को समर्पित किया. जीत के कुछ मिनटों बाद ही हालांकि उनसे सवाल कर दिया गया कि अब आगे की क्या योजना है. विजेंदर का शुरुआती जवाब था, ‘‘मैं कुछ दिनों तक संभवत: एक महीने तक विश्राम करना चाहता हूं और उसके बाद देखूंगा कि आगे क्या करना है. ‘ लेकिन मुकाबले के बाद संवाददाता सम्मेलन में उनके भविष्य को लेकर सवालों की झडी समाप्त नहीं हुई तो आखिर में इस मुक्केबाज ने अपने विकल्प बताये.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व रैंकिंग में अब शीर्ष 15 में पहुंच जाउंगा. अब मुझे कडे मुकाबले मिलेंगे और मैं उनके लिये तैयार हूं. मैं अपने प्रशिक्षकों और टीम के साथ काम करुंगा. ‘ विजेंदर ने कहा, ‘‘मेरा और आमिर का भार वर्ग भिन्न है. इसलिए यदि वह अपना भार बढा देता है या मैं अपना भार कम कर देता हूं तभी हम इस पर बात आगे बढा सकते हैं. हम इस पर विचार कर रहे हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है. मुझे उम्मीद है जब यह बडा मुकाबला होगा तो यह केवल भारत में होगा.’

Next Article

Exit mobile version