राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने विजेंद्र को बधाई दी

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेंदर सिंह को डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा कि इस स्टार मुक्केबाज ने देश को गौरवान्वित किया है. विजेंदर ने कल रात दस राउंड तक चले मुकाबले में वेल्स में जन्में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैरी होप को हराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 3:57 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेंदर सिंह को डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने पर बधाई दी और कहा कि इस स्टार मुक्केबाज ने देश को गौरवान्वित किया है. विजेंदर ने कल रात दस राउंड तक चले मुकाबले में वेल्स में जन्में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैरी होप को हराया.

राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मुक्केबाज विजेंदर को तहेदिल से बधाई. आपने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके पूरे देश को गौरवान्वित किया. ” प्रधानमंत्री मोदी ने विजेंदर की उनके बेजोड कौशल, ताकत और दमखम की तारीफ की. उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘विजेंदर को कडे मुकाबले में जीत के लिये बधाई. वे जीत के हकदार थे. यह उनके बेजोड कौशल, ताकत और दमखम का एक और शानदार नमूना था. ”

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, स्टार मुक्केबाज एम सी मेरीकोम, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्टर और अरविंद केजरीवाल ने भी विजेंदर को जीत पर बधाई दी. धौनी ने ट्वीट किया, ‘‘वर्षों बाद मुक्केबाजी का पूरा मुकाबला देखा. भारत का गौरव बढ़ाने के लिये आभार. यह आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और बलिदान के सुखद परिणाम की शुरुआत है. ” ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकोम ने ट्वीट किया, ‘बधाई विजेंदर. ”

सहवाग मुकाबले के दौरान स्वयं त्यागराज स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में विजेंदर को बधाई दी. सहवाग ने लिखा, ‘‘विजेंदर सिंह को ढेर सारी बधाई. ठोक डाला ताउ. हमारी तोप के आगे फुस्स हो गया ऑस्ट्रेलिया का होप. ” उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया था, ‘‘हमारे रिंग के किंग विजेंदर मुक्कों की धड़ाधड़ बरसात कर रहे हैं. ” लक्ष्मण ने कहा, ‘‘बधाई विजेंदर. आप डब्ल्यूबीओ खिताब के पूरे हकदार थे। भारत के लिये खेल से जुडी शानदार खबर.”

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने लिखा, ‘‘प्रतिभाशाली विजेंदर को डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीतने पर बधाई. हरियाणा को आप पर गर्व है. ” दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा, ‘‘बधाई विजेंदर. ” आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी यह मुकाबला देखा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विजेंदर ने फिर से भारत का मान बढ़ाया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियनशिप जीतने पर बधाई. ”

Next Article

Exit mobile version