‘रिलायंस जियो” सबसे बड़े भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक बना

नयी दिल्ली : रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक ‘रिलायंस जियो’ होगा जो उस रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के ‘मुख्य प्रायोजन’ अधिकार हासिल किए हैं. रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस जियो ओलंपिक खेल 2016 के लिये भारत के सबसे बड़े दल का हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:29 PM

नयी दिल्ली : रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक ‘रिलायंस जियो’ होगा जो उस रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के ‘मुख्य प्रायोजन’ अधिकार हासिल किए हैं. रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस जियो ओलंपिक खेल 2016 के लिये भारत के सबसे बड़े दल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा है.

भारतीय ओलंपिक दल के साथ हमारा जुडना एक स्वाभाविक प्रगति है. ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये क्वालीफाई करने वाला प्रत्येक एथलीट हमारा राष्ट्रीय नायक है. रिलायंस परिवार देशवासियों की तरफ से हमारे एथलीटों को शुभकामनायें देता है.” राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की मदद करने और कंपनी के प्रयासों में यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
रिलायंस इंड्रस्टरीज लिमिटेड का भारत में खेलों के साथ जुडाव का लंबा इतिहास है, पिछले तीन दशक से यह विभिन्न स्पर्धाओं के प्रोमोशन और इनके विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. पिछले सात वर्षों से कारपोरेट और इसका संयुक्त उद्यम साझीदार आईएमजी भारत में फुटबाल और बास्केटबॉल महासंघ के साथ विश्व स्तर पर जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version