शाहरुख के बाद सलमान खान ने सानिया की आत्मकथा का विमोचन किया

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने आज यहां दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट आड्स’ का विमोचन किया. रियो में अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों में सानिया महाराष्ट्र की प्रार्थना थोंबारे के खेलती नजर आएंगी और उन्होंने अपनी इस जोड़ीदार की तारीफ की. प्रार्थना के बारे में पूछने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:46 PM

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने आज यहां दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट आड्स’ का विमोचन किया. रियो में अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों में सानिया महाराष्ट्र की प्रार्थना थोंबारे के खेलती नजर आएंगी और उन्होंने अपनी इस जोड़ीदार की तारीफ की.

प्रार्थना के बारे में पूछने पर सानिया ने कहा, ‘‘मैं और प्रार्थना पहली जोड़ी है जिसने पदक जीता है. एशियाई खेलों में हमने युगल का पदक जीता था. लेकिन इसके अलावा वह युवा लड़की है और हमारे लिए उसकी अच्छी संभावना है. ओलंपिक में खेलना उसके लिए शानदार अनुभव होगा.

वह बार्शी (पश्चिम महाराष्ट्र में) में रहती है और पिछले डेढ़ साल से सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी में खेल रही है.” अधिक लड़कियों के देश में खेल से जुड़ने के बारे में पूछने पर सानिया ने कहा, ‘‘यह बेशक अच्छा है और हम यही चाहते है. हम चाहते हैं कि अधिक लड़कियां और महिलाएं आगे आएं.

मुझे लगता है कि 10 साल पहले तीन, चार या पांच महिला खिलाडियों के नाम लेना मुश्किल था जिन्होंने देश के लिए विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया हो. लेकिन अब हमारे पास मैरीकोम (मुक्केबाजी) है, हमारे पास साइना नेहवाल, पीवी सिंधू (दोनों बैडमिंटन) हैं. हमारे पास इतनी सारी लड़कियां हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. यह दिखाता है कि हम कितना आगे बढ़ गए हैं और हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है.”

Next Article

Exit mobile version