चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाडियों का दल भेजेगा

बीजिंग : एशियाई खेलों की महाशक्ति चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाडियों का दल भेजेगा जिसमें 35 ओलंपिक चैम्पियन शामिल है. चीनी दल में 160 पुरुष खिलाड़ी और 256 महिलायें हैं जो 26 खेलों की 210 स्पर्धाओं में भाग लेंगे. चीन के खेल प्रशासन उप निदेशक केइ झेन्हुआ ने कहा ,‘‘ यह ओलंपिक के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 5:32 PM

बीजिंग : एशियाई खेलों की महाशक्ति चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाडियों का दल भेजेगा जिसमें 35 ओलंपिक चैम्पियन शामिल है. चीनी दल में 160 पुरुष खिलाड़ी और 256 महिलायें हैं जो 26 खेलों की 210 स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

चीन के खेल प्रशासन उप निदेशक केइ झेन्हुआ ने कहा ,‘‘ यह ओलंपिक के लिये चीन का सबसे बड़ा दल है.” चौदह बरस की आइ यन्हान दल की सबसे छोटी सदस्य है जो महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल और चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भाग लेगी. वहीं बीजिंग ओलंपिक के चैम्पियन निशानेबाज 39 बरस के चेन यिंग सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनका चौथा ओलंपिक है. लंदन ओलंपिक में चीन पदक तालिका में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.

Next Article

Exit mobile version