17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैयद मोदी ग्रां प्री : साइना और सिंधु क्वार्टरफाइनल में

लखनऊ : सैयद मोदी अन्तरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज उलटफेर भरा दिन रहा. शीर्ष वरीय पी. कश्यप समेत पुरुष वर्ग के चार शीर्ष खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. हालांकि देश की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली.लखनऊ की बीबीडी […]

लखनऊ : सैयद मोदी अन्तरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज उलटफेर भरा दिन रहा. शीर्ष वरीय पी. कश्यप समेत पुरुष वर्ग के चार शीर्ष खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. हालांकि देश की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली.लखनऊ की बीबीडी अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में गत चैम्पियन कश्यप का अभियान 12वीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई शटलर जुलफादली जुल्किफली के हाथों हार के साथ समाप्त हो गया.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय साइना ने सत्र के पहले खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया. उन्होंने रुस की नतालिया परमिनोवा को सिर्फ 28 मिनट में 21-5, 21-10 से धराशायी कर दिया. क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की बलैट्रिक्स मनपुट्टी से होगा. द्वितीय वरीयता प्राप्त पी. वी. सिंधु ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली. उन्होंने स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट को 21-19, 21-5 से हराया.

मलेशियाई खिलाड़ी जुल्किफली ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर जोरदार शुरुआत करने वाले कश्यप को कई मौकों पर चौंकाया. पहले गेम में कश्यप ने कुछ अच्छे हाथ दिखाये लेकिन जुल्किफली उनसे ज्यादा तेज निकले. उन्होंने यह गेम 21-16 से जीता.दूसरे गेम में कश्यप लय खो बैठे और 12-21 की पराजय के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये.

एक अन्य उलटफेर भरे मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त शुभकर डे ने द्वितीय वरीय अजय जयराम को संघर्षपूर्ण मैच में 21-19, 21-17 से पराजित करके टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. तीसरी वरीयता प्राप्त आर एम वी गुरुसाई दत्त और चतुर्थ वरीय आनन्द पवार को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा.

पवार ने मलेशिया के इस्कन्दर जुल्करनैन जैनुद्दीन के खिलाफ मुकाबले के पहले गेम में तीन गेम प्वाइंट बचाये लेकिन वह आखिरकार यह गेम 20-22 से पराजित हो गये. दूसरे गेम में पवार ने लगभग समर्पण कर दिया और उसे 11-21 से गवां बैठे.

बाद में, 11वीं वरीयता प्राप्त बी. साई प्रणीत ने तृतीय वरीय दत्त के हाथों पहला गेम 15-21 से हारने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दोनों गेम 21-9 और 21-16 से जीतकर एक और उलटफेर करके क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला वर्ग में भारत की अरुंधति पंतावने ने थाईलैंड की नाचा सैंगचोटे को 21-13, 21-11 से आसानी से पराजित किया.

महिला युगल वर्ग के एक अहम मुकाबले में भारत की ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने एमेलिया एलीशिया एंसेली और फी चो सूंग को की मलेशियाई जोड़ी को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा दिया.

पहले गेम में गट्टा और अश्विनी को मलेशियाई जोड़ी को पटखनी देने के लिये सर्दी में काफी पसीना बहाना पड़ा। दोनों जोड़ियों के बीच काफी जोर आजमाइश हुई और पहला गेम 21-19 से भारतीय जोड़ी के पक्ष में रहा. दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने जोरदार वापसी की और गट्टा तथा अश्विनी को ज्यादा मौके नहीं दिये. एंसेली और सूंग ने यह गेम 21-15 से जीता.तीसरे गेम में पहले गेम जैसा संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ लेकिन भारतीय जोड़ी आखिरकार भारी पड़ी जिसने यह गेम 21-19 से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें