मुंबई : मुंबई सिटी एफसी ने आज ब्राजील के गोलकीपर राबर्टो नेट्टो और रोमानिया के जूसियन गोइयन के साथ इंडियन सुपर लीग फुटबाल के तीसरे सत्र के लिए करार किया.
नेट्टो ब्राजील और पुर्तगाल की शीर्ष लीगों में खेल चुके हैं. छह फुट चार इंच लंबे नेट्टो गोलपोस्ट के सामने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. वहीं रोमानिया के पूर्व अंडर 21 सेंटर बैक गोइयन अपने देश की शीर्ष लीग खेल चुके हैं और दो बार रोमानिया कप विजेता रहे हैं.