आमिर की विजेंदर को चेतावनी, कहा, सपने देखो पर सावधान रहो बच्‍चे

नयी दिल्‍ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने वाले भारतीय मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह ने पाकिस्‍तानी मूल के ब्रिटिश स्‍टार मुक्‍केबाज आमिर खान से भिड़ने की इच्‍छा जाहिर की है, लेकिन इस स्‍टार ब्रिटिश मुक्‍केबाज ने विजेंदर कुमार को जीत के लिए बधाई तो दी है पर एक चेतावनी भी दे डाली है. आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 4:55 PM

नयी दिल्‍ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने वाले भारतीय मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह ने पाकिस्‍तानी मूल के ब्रिटिश स्‍टार मुक्‍केबाज आमिर खान से भिड़ने की इच्‍छा जाहिर की है, लेकिन इस स्‍टार ब्रिटिश मुक्‍केबाज ने विजेंदर कुमार को जीत के लिए बधाई तो दी है पर एक चेतावनी भी दे डाली है. आमिर ने विजेंदर को ट्वीट कर जीत की बधाई दी और साथ में कहा, सपने देखो पर सावधान रहो बच्‍चे.

दरअसल विजेंदर ने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश स्टार आमिर खान से भिड़ने की इच्‍छा जतायी. तीस वर्षीय विजेंदर ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन कैरी होप को दस दौर के मुकाबले में हराकर सुपर मिडिलवेट खिताब जीता. यह उनकी लगातार सातवीं जीत है. इस जीत से वह डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
कौन हैं आमिर
ब्रिटेन के स्‍टार बॉक्‍सर आमिर खान पाकिस्तानी मूल खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने 2004 में एथेंस ओलंपिक में महज 17 साल की उम्र में सिल्‍वर मेडल जीता था और सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गये थे. गौरतलब हो कि अपने प्रोफेशनल कैरियर में आमिर ने 34 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍हें 31 में जीत मिली है.

Next Article

Exit mobile version