गलत राष्ट्रगान गाने के आरोप में सनी लियोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज, देखें VIDEO
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ दिल्ली के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. सनी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों प्रो कबड्डी लीग में एक मैच के दौरान गलत राष्ट्रगान गाया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री जयपुर पिंक […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ दिल्ली के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. सनी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों प्रो कबड्डी लीग में एक मैच के दौरान गलत राष्ट्रगान गाया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच हो रहे मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं. इसी दौरान खेल की शुरुआत होने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय गान गाया. सनी ने इसे अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है.
* जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स को दबंग दिल्ली से कड़ी चुनौती मिली लेकिन आखिर में वह स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के मैच में 24-22 से जीत दर्ज करने में सफल रहा. जयपुर की टीम ने सातवें मिनट में बढ़त बना ली और इसके बाद लगातार अच्छा खेल दिखाया.
इस जीत से उसके 12 मैचों में 42 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. मध्यांतर तक जयपुर 14-11 से आगे था. उसे आखिरी क्षणों में दिल्ली से कड़ी चुनौती मिली. जब एक मिनट बचा था तब जयपुर 22-21 से आगे था लेकिन अजय कुमार की सफल रेड से वह इसमें बढ़ोतरी करने में सफल रहा. दिल्ली आठ टीमों में सातवें स्थान है. उसके दस मैचों में 21 अंक हैं.