WAC : जैवेलिन थ्रो में पहली बार भारत को गोल्ड मेडल, नीरज चोपड़ा ने बनाया रिकार्ड

नयी दिल्ली : भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने अंडर-20 जैवेलिन (भाला) फेंक प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा है. पोलैंड के बेडगोज में चल रही अंडर20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने 86.48 मीटर भाला फेंका जो इस कैटेगरी में नया विश्व रिकॉर्ड है. इसी के साथ पहली बार भारत की झोली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 11:21 AM

नयी दिल्ली : भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने अंडर-20 जैवेलिन (भाला) फेंक प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा है. पोलैंड के बेडगोज में चल रही अंडर20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने 86.48 मीटर भाला फेंका जो इस कैटेगरी में नया विश्व रिकॉर्ड है. इसी के साथ पहली बार भारत की झोली में इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल आया है. नीरज ने विश्व रिकॉर्ड को करीब दो मीटर के फासले से तोड़ दिया. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. चोपड़ा से पहले ये रिकॉर्ड लात्विया के जिगिमुंड्स सीर्यमस के नाम था, जिन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंक कर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया था. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं.

इस रिकार्ड के साथ ही नीरज चोपड़ा किसी भी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के किसी भी स्तर पर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज ने पहले प्रयास में 79.66 मीटर का थ्रो किया था. उसके बाद उन्होंने 86.48 मीटर तक भाला फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर द.अफ्रीका के जोहन रहे जिन्होंने 80.59 का थ्रो किया.

नीरज ने सिर्फ चार साल की प्रैक्टिस यह मुकाम हासिल किया है. इसके पहले उन्होंने सैफ (दक्षिण एशियाई खेलों) गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस रिकार्ड पर नीरज ने कहा- ‘मैंने जैसे ही दूसरा थ्रो अपने हाथ से छोड़ा, मुझे महसूस हुआ कि यह स्पेशल थ्रो था. मैंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि मैं 86 मीटर के आगे फेंक पाऊंगा. मैंने अपनी फिटनेस और तकनीक पर काफी मेहनत की थी. मुझे इसका रिजल्ट भी मिला.’

Next Article

Exit mobile version