नयी दिल्ली : दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार ने आज कहा कि साथी पहलवान नरसिंह यादव का डोप प्रकरण में फंसना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है, जिसे उन पर तरजीह देते हुए रियो ओलंपिक के लिये चुना गया था.
इस विवाद पर प्रतिक्रिया करते हुए सुशील ने कहा कि वह हमेशा अपने साथी पहलवानों का समर्थन करेंगे. इस डोपिंग प्रकरण से नरसिंह की रियो में भागीदारी भी खतरे में पड़ गयी है और ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि विरोधी गुट ने इस पहलवान को फंसाया है.
* सुशील ने जारी किया 20 सेकेंड का वीडियो संदेश
सुशील ने 20 सेकेंड के अपने वीडियो संदेश से ट्वीट किया, ‘‘यह देखना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुश्ती इस तरह के दौर से गुजर रही है. मैंने अपनी जिंदगी इसे दी है और हमेशा अपने साथी पहलवानों का समर्थन करता रहूंगा. ‘ इस घटना का जिक्र करते हुए सुशील ने कहा, ‘‘मैं भारत के लिये तीसरा पदक जीतना चाहता था लेकिन पिछले एक महीने से मैं ओलंपिक के लिये तैयारियों से दूर हूं. बल्कि मैं इस उम्मीद से अपने साथी पहलवानों का समर्थन करता रहा हूं कि वे देश के लिये पदक लायेंगे. ‘
* नरसिंह एनाबोलिक स्टेराइड ‘मिथाएंडीनोन’ का पाजीटिव पाया गया
नरसिंह को प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेराइड ‘मिथाएंडीनोन’ का पाजीटिव पाया गया है. इस 26 वर्षीय पहलवान ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट ने उनके खाने में यह प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया है. नरसिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ को लिखित शिकायत दर्ज करा दी है, जिन्होंने भी उनकी साजिश के दावों का समर्थन किया है.
नरसिंह ने पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर 74 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया था, जिन्हें रियो के लिये विवादास्पद हालात में रियो के लिये चुना गया था क्योंकि डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की ट्रायल की मांग ठुकरा दी थी.