आत्महत्या करना चाहता था नरसिंह !
नयी दिल्ली : डोपिंग प्रकरण में फंस चुके पहलवान नरसिंह यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बदनामी से बचने के लिए इस पहलवान ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसका खुलासा उनके एक करीबी मित्र ने किया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नाम जाहिर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 26, 2016 3:45 PM
नयी दिल्ली : डोपिंग प्रकरण में फंस चुके पहलवान नरसिंह यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बदनामी से बचने के लिए इस पहलवान ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसका खुलासा उनके एक करीबी मित्र ने किया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नाम जाहिर न करने की शर्त पर नरसिंह के मित्र ने कहा, जिस दिन डोप टेस्ट में नाकाम होने की खबर सामने आयी थी वो बुरी तरह से टूट चुका था. बदनामी से बचने के लिए वो आत्महत्या करना चाहता था. नरसिंह के मित्र ने कहा, वो लड़ाका है, देश और अपने परिवार के सम्मान लिए वो कुछ भी कर सकता है. उसने अब तक जो भी हासिल किया है वो बिना डोप के हासिल किया है और इसका उसे गर्व है. वह ऐसा नहीं कर सकता है जिस दिन डोप टेस्ट में असफल होने की खबर आयी थी उस दिन वो पुरी तरह से टूट चुका था और आत्महत्या करने का मन बना लिया था. लेकिन कोच और अन्य साथियों के काफी समझाने के बाद वह ऐसा नहीं किया.
* नरसिंह ने डोप प्रकरण में साई की भूमिका पर संदेह जताया
डोपिंग प्रकरण ने नरसिंह यादव को लगभग ओलंपिक से बाहर कर दिया है. इस प्रकरण ने हालांकि नया मोड लिया है क्योंकि इस पहलवान ने खुद को फंसाने के लिये की गयी ‘साजिश’ में साई अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया है.
नरसिंह और उनके साथ कमरे में रहने वाले संदीप यादव को प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेराइड मिथाएंडीनोन के लिए पाजीटिव पाया गया था, इसके एक दिन बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस पहलवान का पूरा साथ निभाते हुए जोर देते हुए कहा कि उसे रियो जाने से रोकने के लिये एक साजिश की गयी.
नरसिंह यादव ने 19 जुलाई को डब्ल्यूएफआई को लिखित में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने साई के एक अधिकारी के नाम का जिक्र किया है और खिलाडियों समेत कुछ अन्य के खिलाफ भी आरोप लगाये हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने के समय में नरसिंह के तीन डोप परीक्षण कराये गये और इससे काफी संदेह उठता है. साथ ही उसके साथ कमरे में रहने वाला साथी संदीप यादव भी इसी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव पाया गया है. ‘
* नरसिंह ने सीबीआई जांच की मांग की
डोपिंग में फंसे नरसिंह ने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए. मेरे चयन से संबंधित पूरा प्रकरण अदालत में हुआ था. एक सीआईडी रिपोर्ट भी थी कि मेरी जिंदगी खतरे में है. इससे स्पष्ट होता है कि मुझे फंसाया गया है ताकि मैं रियो जाने से रुक जाउं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी शिकायत महासंघ को दे दी है जिसमें मैंने स्पष्ट किया है कि कुछ चीज मेरे भोजन में डाली गयी होगी जिसे मैस में तैयार किया गया था. यह मेरे खिलाफ साजिश है. ‘
* नरसिंह मामले को सरकार ने लिया गंभीरता से, जांच के लिए बनायी गयी विशेष समिति
नरसिंह की शिकायत के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और विशेषज्ञों की एक समिति बनायी गयी है जो इस मामले को देख रही है. नरसिंह ने कहा, मैंने विश्व कुश्ती संस्था फीला और नाडा को इस पूरी साजिश के बारे में सूचित कर दिया है. ‘ डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं लगातार विश्व कुश्ती संस्था के संपर्क में हूं और मामले में हो रही प्रगति के बारे में उन्हें अपडेट कर रहा हूं. ‘