तो खिलाड़ी को मार ही दिया जाता है, वो बोलने लायक नहीं रह जाता : इंद्रजीत सिंह
नयी दिल्ली : डोप टेस्ट में फेल होने से निराश शाटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह ने उन्हें फंसाया गया है. इस के पीछे उन्हें साजिश की आशंका नजर आ रही है. डोप टेस्ट में फेल होने पर इस शॉटपुटर ने कहा, इसके पीछे साजिश है, उसके नमूने से छेड़छाड़ की गयी है जो कि बहुत दुखद […]
नयी दिल्ली : डोप टेस्ट में फेल होने से निराश शाटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह ने उन्हें फंसाया गया है. इस के पीछे उन्हें साजिश की आशंका नजर आ रही है. डोप टेस्ट में फेल होने पर इस शॉटपुटर ने कहा, इसके पीछे साजिश है, उसके नमूने से छेड़छाड़ की गयी है जो कि बहुत दुखद है.
डोप टेस्ट में फेल होने पर जब किसी खिलाड़ी का कैरियर खत्म करना होता है, तब ऐसी चिजें होती हैं. इंद्रजीत सिंह ने कहा, जांच से कभी पीछे नहीं भागा हूं, हमेशा नाडा पर भरोसा जताया लेकिन जो हुआ काफी दुखद है और इसकी शिकायत पैनल से करूंगा इसके बाद आगे के फैसले के बारे में बात करूंगा. उन्होंने कहा, इस प्रकरण में उन्हें अभी तक किसी का समर्थन नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि इस तरह का दाग लगने के बाद खिलाड़ी को मार ही दिया जाता है, वो बोलने लायक नहीं रह जाता. हमारे यहां एक खिलाड़ी का करियर खत्म करना हो तो इस तरह की साजिश रची जाती है. ज्ञात हो इंदरजीत का ए नमूना पाजीटिव पाया गया. एशियाई चैम्पियन इंदरजीत को प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया और उसे राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने इसकी सूचना दी.