हॉकी लीग इंडिया : टीमों में मैच जीतने की दिखी बेताबी

मैच से पहले नहीं बनाते हैं खेलने की रणनीति : ओल्टमेंस दोनों मैच की अगुवाई कप्तान मनप्रीत ही करेंगे : क्लार्क मेंटर धनराज पिल्लै पर उत्तर प्रदेश वारियर्स को है पूरा भरोसा मेडिल्टन बढ़ायेंगे रांची राइनोज के खिलाड़ियों का उत्साह रांची: हॉकी लीग इंडिया के दो मैच के लिए रांची का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम दुल्हन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 6:26 AM

मैच से पहले नहीं बनाते हैं खेलने की रणनीति : ओल्टमेंस

दोनों मैच की अगुवाई कप्तान मनप्रीत ही करेंगे : क्लार्क

मेंटर धनराज पिल्लै पर उत्तर प्रदेश वारियर्स को है पूरा भरोसा

मेडिल्टन बढ़ायेंगे रांची राइनोज के खिलाड़ियों का उत्साह

रांची: हॉकी लीग इंडिया के दो मैच के लिए रांची का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम दुल्हन की तरह सज कर तैयार है. दोनों टीमें रांची राइनोज और यूपी वारियर्स के खिलाड़ी मैदान के दो किनारों पर उतरने के लिए बेताब है. शनिवार को दोनों टीमों के कोच और कप्तान ने अलग-अलग आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मैच जीतने का दावा किया. दोनों टीमों के कोचों ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है और अब वे मैदान पर ही अपनी-अपनी रणनीति का प्रदर्शन करेंगे.

प्रेसवार्ता के दौरान यूपी वारियर्स के कोच रोलंट ओल्टमेंस ने कहा कि वे अपने खिलाड़ियों के बीच मैदान पर उतरने से पहले किसी तरह की रणनीति तैयार नहीं करते. उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे मैदान पर उतर कर सिखाये गुरों का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने दोनों मैचों में जीत के लिए कमर कस चुकी है और मैच जीत कर ही दम लेगी. ओल्टमेंस ने यह भी कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है और उनकी टीम को मेंटर के रूप में भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै हौसला आफजाई करेंगे.

वहीं, रांची राइनोज के कोच ग्रेग क्लार्क ने कहा कि टीम में मेडिल्टन के आने से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है. उन्होंने कहा कि रांची में होनेवाले दोनों मैचों की अगुवाई कप्तान मनप्रीत सिंह ही करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि टीम का फॉर्म बेहतर और मजबूत है. खिलाड़ियों को विरोधियों से लोहा लेने का गुर पता है.

खिलाड़ियों ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

शनिवार को रांची राइनोज और यूपी वारियर्स के खिलाड़ियों ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. इसमें यूपी वारियर्स के कोच रोलंट ओल्टमैंस के अलावा खिलाड़ी और रांची राइनोज के खिलाड़ी शामिल थे. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से जोरदार स्वागत भी किया गया.

..और प्रकट हुए परगट

रांची. हॉकी इंडिया लीग मैच की पूर्व संध्या पर हॉकी इंडिया के अधिकारियों ने ट्रॉफी का अनावरण किया. इस अवसर पर नरेंद्र बत्र, नरगिस आकरी और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी मौजूद थे. लीग के दोनों मैचों के दौरान परगट सिंह खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे. इस अवसर पर नरेंद्र बत्र ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग से यह खेल एक नये मुकाम को हासिल करेगा.

Next Article

Exit mobile version