रियो से पहले स्पेन से हारा भारत

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रियो ओलंपिक से पहले मैड्रिड में अभ्यास मैच में स्पेन के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. आठ बार के चैंपियन भारत को स्पेन के हाथों हार सही समय नहीं मिली है क्योंकि टीम को यहां से सीधे रियो के लिये रवाना होना है. भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 10:01 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रियो ओलंपिक से पहले मैड्रिड में अभ्यास मैच में स्पेन के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. आठ बार के चैंपियन भारत को स्पेन के हाथों हार सही समय नहीं मिली है क्योंकि टीम को यहां से सीधे रियो के लिये रवाना होना है.

भारतीय टीम 36 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद के साथ रियो जा रही है. कल रात खेले गये इस मैच में भारत की तरफ से एकमात्र गोल ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह (21वें मिनट) ने किया. स्पेन की तरफ से झावी लियोनार्ट (दसवें और 31वें मिनट) तथा पाउ क्वेमादा (30वें और 42वें मिनट) ने दो दो गोल किये. भारत को आज रात दूसरा अभ्यास मैच खेलना है.

Next Article

Exit mobile version