Loading election data...

दूसरे मैच में भी स्पेन से हारी भारतीय हॉकी टीम

मैड्रिड : भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलिंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा, जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3-2 से हरा दिया. विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत यह सीरीज 0-2 से हार गया. दुनिया की 11वें नंबर की टीम स्पेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 10:21 PM

मैड्रिड : भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलिंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा, जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3-2 से हरा दिया. विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत यह सीरीज 0-2 से हार गया. दुनिया की 11वें नंबर की टीम स्पेन ने पहला मैच 4-1 से जीता था.

आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय टीम को यहां से सीधे रियो जाना है. भारत ने ओलिंपिक में आखिरी पदक मास्को में 1980 में जीता था, जब उसे आठवां पीला तमगा मिला था. भारत के लिए मनप्रीत सिंह (38वां मिनट) और रमनदीप (58वां मिनट) ने गोल दागे. वहीं स्पेन के लिए जोसेफ रोमेयू (20वां), पाउ किमाडा (42वां) और सल्वाडोर पियरा (53वां) ने गोल किये.
रोमेयू ने दूसरे क्वार्टर में स्पेन को मिले दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त बनायी. भारत ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मनप्रीत के गोल के दम पर बराबरी की. स्पेन ने चार मिनट बाद किमाडा के गोल के दम पर फिर बढ़त बनायी. आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी के गोल की कई कोशिशें की. स्पेन के सल्वाडोर पियरा ने 53वें मिनट में गोल किया, जबकि चार मिनट बाद रमनदीप ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा.

Next Article

Exit mobile version