रुस के 17 में से 16 पहलवानों को रियो के लिए हरी झंडी

कोर्सियेर सर वेवे (स्विटजरलैंड) : रुस के 17 में से 16 पहलवानों को यूनाइटेड विश्व कुश्ती ने रियो ओलिंपिक में खेलने की मंजूरी दे दी है. फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा : रियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 10:44 PM

कोर्सियेर सर वेवे (स्विटजरलैंड) : रुस के 17 में से 16 पहलवानों को यूनाइटेड विश्व कुश्ती ने रियो ओलिंपिक में खेलने की मंजूरी दे दी है. फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा : रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाले सभी रुसी पहलवानों का टेस्ट मास्को से बाहर वाडा की मान्यता प्राप्त लैब में हुआ था. मैकलारेन रिपोर्ट में किसी पहलवान का नाम नहीं है. आइओसी के नियमों के तहत विक्टर लेबेदेव को मंजूरी नहीं मिली, जो 2006 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे.

Next Article

Exit mobile version