रुस की वेट लिफ्टिंग टीम रियो से बाहर
पेरिस : रुस की आठ सदस्यीय मजबूत भारोत्तोलन टीम को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बयान जारी कर कहा, ‘‘रुसी भारोत्तोलकों ने कई बार भारोत्तोलन खेल की प्रतिष्ठा और इसके स्तर को नुकसान पहुंचाया है इसलिए खेल का दर्जा कायम रखने के लिए यह प्रतिबंध […]
पेरिस : रुस की आठ सदस्यीय मजबूत भारोत्तोलन टीम को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बयान जारी कर कहा, ‘‘रुसी भारोत्तोलकों ने कई बार भारोत्तोलन खेल की प्रतिष्ठा और इसके स्तर को नुकसान पहुंचाया है इसलिए खेल का दर्जा कायम रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया. ” इस तरह रियो ओलंपिक से अब तक 117 रुसी खिलाडियों को प्रतिबंधित किया जा चुका है जिसमें 67 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं.