धौनी ने खेला फुटबॉल

सिल्ली : क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम से फुर्सत में चल रहे टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को सिल्ली पहुंचे और वहां बारिश की फुहारों के बीच मैत्री फुटबाॅल मैच खेला. सिल्ली स्टेडियम में यह मैच सिल्ली स्पोट् र्स अकादमी और कांके फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:09 AM

सिल्ली : क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम से फुर्सत में चल रहे टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को सिल्ली पहुंचे और वहां बारिश की फुहारों के बीच मैत्री फुटबाॅल मैच खेला. सिल्ली स्टेडियम में यह मैच सिल्ली स्पोट् र्स अकादमी और कांके फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस मैच में धौनी की टीम सिल्ली स्पोट् र्स अकादमी 6-2 से विजयी रही.

महेंद्र सिंह धौनी की टीम की तरफ से पूर्व खेल मंत्री सह आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह भी खेल रहे थे. बारिश के बीच करीब एक घंटा दस मिनट तक चले मैच के पहले ही मिनट में धौनी ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

मैच के दौरान सुदेश महतो ने अपने मूव और ड्रिबलिंग से सभी का मनोरंजन किया. उन्होंने कई मूव बनाये. मैच के दौरान सुदेश के बनाये मूव की मदद से धौनी ने अपना दूसरा गोल किया. सिल्ली की ओर से छह, जबकि कांके फुटबॉल क्लब की ओर से दो गोल हुए.

धौनी का भव्य स्वागत
धौनी के प्रशंसकों को उनके सिल्ली पहुंचने की खबर पहले से ही मिल गयी थी. इसलिए सिल्ली पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. सिल्ली स्थित बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र व वुशु सेंटर के खिलाड़ियों ने धौनी का स्वागत किया. धौनी ने भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों व वुशु खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने महेंद्र सिंह धौनी को शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया. रुडसेट संस्थान के निदेशक उदय कुमार व उनकी टीम ने भी धौनी का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version