17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना ने पीवी सिंधू को हराकर सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता

लखनऊ : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय इंडिया ग्रां प्री गोल्ड के महिला एकल फाइनल में हमवतन पीवी सिंधू को सीधे गेम में हराकर 15 साल के खिताबी सूखे का अंत किया. लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में हुए खिताबी […]

लखनऊ : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय इंडिया ग्रां प्री गोल्ड के महिला एकल फाइनल में हमवतन पीवी सिंधू को सीधे गेम में हराकर 15 साल के खिताबी सूखे का अंत किया.

लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में सिंधू को 40 मिनट में 21-14, 21-17 से हराया. दो बार की चैम्पियन साइना को सिंधू ने कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत की नंबर एक खिलाड़ी धैर्य कायम रखते हुए 15 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करने में सफल रही.

साइना ने जीत के बाद कहा, यह मेरे लिए भावुक लम्हा है. मुझे यहां मिले समर्थन की खुशी है. लखनऊ मेरा पसंदीदा शहर है. 2009 में मैंने यहां अपना पहला खिताब जीता था. यहां दोबारा जीतकर काफी अच्छा लग रहा है. यह जीत विशेष है क्योंकि यह काफी लंबे समय बाद मिली है.

उन्होंने कहा, मैं लंबे समय बाद फाइनल में खेल रही थी इसलिए थोड़ी नर्वस थी. लेकिन चीजें मेरे पक्ष में रहीं. साइना पिछली बार फाइनल में अक्तूबर 2012 में फ्रेंच सुपर सीरीज के दौरान पहुंची थी. भाग्य भी साइना के पक्ष में था क्योंकि वह पहले गेम में कुछ विवादास्पद लाइन काल से पहले 3-0 और फिर 5-0 की बढ़त बनाने में सफल रही.

साइना के शाट बाहर मारने पर सिंधू को पहला अंक मिला लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन साइना ने अपने दमदार स्मैश से 8-2 की बढ़त बना ली. साइना ने पहले ब्रेक तक 11-5 की मजबूत बढ़त बना रखी थी. सिंधू ने ब्रेक के बाद बेहतर प्रदर्शन किया और स्कोर 11-14 तक पहुंचाया लेकिन साइना ने वापसी करते हुए 19-13 की बढ़त बनाई और फिर पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में सिंधू ने आक्रामक शुरुआत की. सिंधू ने 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने हावी होते हुए 5-5 से स्कोर बराबर कर दिया.

सिंधू ने इसके बाद 8-6 की बढ़त बनाई लेकिन साइना अपने ड्राप शाट और बाडी लाइन स्मैश की बदौलत 12-9 से आगे हो गई. सिंधू ने लंबी रैली जीत लेकिन नेट पर शानदार खेल की मदद से साइना ने 19-13 की बढ़त बना ली. सिंधू ने इस समय लगातार तीन अंक जुटाए लेकिन उनका रिटर्न नेट पर टकरा गया जिससे साइना को चार मैच प्वाइंट मिले.

सिंधू ने विवादास्पद लाइन कल की बदौलत एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन साइना ने अपनी जूनियर खिलाड़ी को नेट पर उलझाकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत से साइना को 7000 रैंकिंग अंक मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें