जोकोविच ने निशिकोरी को हराकर टोरंटो खिताब जीता
टोरंटो : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट से भी कम अवधि के मैच में एशिया के चोटी के खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराया. इस […]
टोरंटो : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट से भी कम अवधि के मैच में एशिया के चोटी के खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराया.
इस तरह से जोकोविच ने इस सत्र का अपना सातवां खिताब जीता. विंबलडन में हारने के बाद जोकोविच रियो ओलंपिक से पहले अच्छी फार्म में दिख रहे हैं. उन्होंने कनाडा में बिना सेट गंवाये खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल में गेल मोनफिस को हराने के बाद फाइनल में उन्होंने निशिकोरी की चुनौती भी आसानी से तोड़ी.