नयी दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से बरी कर दिया है. नरसिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें रियो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि नरसिंह डोपिंग के आरोपों से बरी हो गये हैं, लेकिन वे ओलंपिक में भाग ले पायेंगे या नहीं इसपर अभी संशय बरकरार है. इसी संशय के बीच नरसिंह को अभ्यास भी करना है क्योंकि क्लीन चिट के बाद उन्हें ही भारतीय कुश्ती संघ रियो भेजना चाहेगा. ऐसे में नरसिंह के पास बहुत कम समय है उनका पहला मुकाबला 19 अगस्त को है.
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नरसिंह, कहा रियो से पदक लेकर आऊंगा
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से बरी कर दिया है. नरसिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें रियो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि नरसिंह डोपिंग के आरोपों से बरी हो गये हैं, लेकिन वे ओलंपिक में भाग […]
ओलंपिक की विश्व संस्था की मंजूरी चाहिए
डोपिंग प्रकरण में नरसिंह यादव का नाम आने के बाद भारत की ओर से 74 किलोग्राम वर्ग में प्रवीण राणा का नाम भेज दिया गया था. अब उनकी जगह नरसिंह को भेजे जाने की इजाजत विश्व संस्था से चाहिए होगी, अगर संस्था से अनुमति नहीं मिलती है, तो फिर नरसिंह का मामला एक बार फिर फंस सकता है. हालांकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कहा कि हमने यूनाईटेड विश्व कुश्ती को बता दिया था कि नरसिंह के डोपिंग से बरी होने के बाद वह प्रवीण राणा की जगह लेगा. उन्हें पूरा भरोसा है कि नरसिंह रियो जायेगा, फैसले से स्पष्ट है कि नरसिंह साजिश का शिकार हुआ था.
नाडा के फैसले के खिलाफ वाडा में ना हो अपील
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने तो नरसिंह यादव को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी में अगर इस फैसले के खिलाफ अपील कर दी जाये, तो नरसिंह यादव के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement