नरसिंह का रियो सफर आसान नहीं, क्लीनचिट मिलने की समीक्षा करेगा वाडा

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से मुक्त करने के एक दिन बाद विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि वे इस मामले की समीक्षा करेंगे. वाडा की कम्यूनिकेशन कोआर्डिनेटर मैगी डूरंड ने कहा कि उन्होंने नाडा से इस मामले की फाइल भेजने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 9:53 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से मुक्त करने के एक दिन बाद विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि वे इस मामले की समीक्षा करेंगे. वाडा की कम्यूनिकेशन कोआर्डिनेटर मैगी डूरंड ने कहा कि उन्होंने नाडा से इस मामले की फाइल भेजने को कहा है जिससे कि वे इसकी समीक्षा कर सकें.

जब यह पूछा गया कि क्या नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के फैसले के खिलाफ वाडा रियो डि जनेरियो में खेल पंचाट की तदर्थ इकाई के समक्ष अपील करेगा तो मैगी ने कहा, ‘‘इस फैसले के बाद हमने मामले की फाइल मांगी है और हम मामले की समीक्षा करेंगे. फिलहाल हम और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.” वाडा अपने किसी भी सदस्य देश के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल या अपीली पैनल के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील कर सकता है.

अगर वाडा अनुशासन पैनल के फैसले के खिलाफ ओलंपिक के दौरान तुरंत फैसलों के लिए बनाई गई खेल पंचाट की तदर्थ इकाई में अपील करता है तो नरिसंह को रियो खेलों में अपने प्रतिनिधित्व पर फैसले को लेकर और इंतजार करना होगा. रियो डि जनेरियो में खेल पंचाट की तदर्थ इकाई के समक्ष पहले ही 11 मामले लाए जा चुके हैं जिसमें तुरंत फैसला हुआ है.

Next Article

Exit mobile version