रोजर फेडरर के बाद स्टेन वावरिंका रियो ओलंपिक से बाहर
रियो डि जनेरियो : दुनिया के चौथे नंबर के पुरुष एकल टेनिस खिलाडी स्टेन वावरिंका पीठ में चोट के कारण आज रियो ओलंपिक से हट गये. इससे टेनिस टूर्नामेंट को झटका लगता है जो पहले ही कई बडे खिलाडियों के हटने के कारण जूझ रहा है. वावरिंका से पहले स्विट्जरलैंड के उनके हमवतन रोजर फेडरर […]
रियो डि जनेरियो : दुनिया के चौथे नंबर के पुरुष एकल टेनिस खिलाडी स्टेन वावरिंका पीठ में चोट के कारण आज रियो ओलंपिक से हट गये. इससे टेनिस टूर्नामेंट को झटका लगता है जो पहले ही कई बडे खिलाडियों के हटने के कारण जूझ रहा है. वावरिंका से पहले स्विट्जरलैंड के उनके हमवतन रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनसिच चोटों के कारण ओलंपिक से हट चुके हैं.
पूर्व फ्रेंच और आस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन वावरिंका ने कहा, ‘‘मैं बेहद दुखी हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘रियो जाना मेरा सपना था. बीजिंग (2008) और लंदन (2012) के बाद मैं ब्राजील में इन खेलों को जीना चाहता था।” वावरिंका ने कहा, ‘‘दुखद है कि यह संभव नहीं होगा. मैं स्विट्जरलैंड के खिलाडियों को शुभकामनाएं देता हूं जो रियो जा रहे हैं और मैं उनका समर्थन करुंगा.”