चोट के बावजूद रियो में एकल, युगल और मिश्रित युगल खेलेंगे रफेल नडाल

रियो दि जिनेरियो : अपनी बायीं कलाई में चोट के बावजूद टेनिस स्टार रफेल नडाल रियो ओलंपिक में एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे. नडाल ने स्पेन के ही डेविड फेरर के साथ अभ्यास के बाद कहा ,‘‘ अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने तय किया कि मैं सभी वर्गों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:59 PM

रियो दि जिनेरियो : अपनी बायीं कलाई में चोट के बावजूद टेनिस स्टार रफेल नडाल रियो ओलंपिक में एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे. नडाल ने स्पेन के ही डेविड फेरर के साथ अभ्यास के बाद कहा ,‘‘ अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने तय किया कि मैं सभी वर्गों में खेलूंगा.

हमने यहां अच्छा अभ्यास किया है. स्थिति आदर्श नहीं है लेकिन जोखिम तो हमेशा रहता है.” नडाल ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में छोड़ने के बाद से ही नहीं खेला है. वह विम्बलडन से बाहर रहे. चौदह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन घुटने की चोट के कारण लंदन ओलंपिक से बाहर रहे. वह शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक होंगे.

Next Article

Exit mobile version