अभ्यास मैच में भूटान से खेलेगा भारत

नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम 13 अगस्त को अनधिकृत अभ्यास मैच में भूटान से खेलेगी जबकि उसका अमेरिका का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है. भारत की 23 सदस्यीय टीम दिल्ली में अभ्यास कर रही है. राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने एआईएफएफ की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ हम निराश थे कि अमेरिका दौरा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 3:46 PM

नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम 13 अगस्त को अनधिकृत अभ्यास मैच में भूटान से खेलेगी जबकि उसका अमेरिका का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है. भारत की 23 सदस्यीय टीम दिल्ली में अभ्यास कर रही है.

राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने एआईएफएफ की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ हम निराश थे कि अमेरिका दौरा नहीं हो सका. ऐसे हालात में हमारे लिये कोई मैच खेलना जरुरी है और हम इतने कम समय में एक मैच आयोजित करने में कामयाब रहे.”

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास 23 खिलाडियों की टीम है जिसने पिछले दो तीन महीने से अभ्यास नहीं किया है. इनमें से कई युवा हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव की जरुरत है.” इस बीच कुछ खिलाड़ी और स्टाफ कल फूड पाइजनिंग का शिकार हो गया. टीम 26 जुलाई से दिल्ली में अभ्यास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version