रियो ओलंपिक : पेस-बोपन्ना की जोडी ओलंपिक से बाहर

रियो डि जनेरियो : दिग्गज टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना आज टूट गया जब उन्हें और रोहन बोपन्ना की जोडी को पुरुष युगल के पहले दौर में आज यहां पोलैंड के मार्सिन मातकोवस्की और लुकास कुबोट की जोडी के खिलाफ सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से शिकस्त का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 9:46 PM

रियो डि जनेरियो : दिग्गज टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना आज टूट गया जब उन्हें और रोहन बोपन्ना की जोडी को पुरुष युगल के पहले दौर में आज यहां पोलैंड के मार्सिन मातकोवस्की और लुकास कुबोट की जोडी के खिलाफ सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पडा. रिकार्ड सातवें और संभवत: अपने अंतिम ओलंपिक में खेल रहे 1996 अटलांटा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पेस और बोपन्ना की जोडी को सिर्फ 84 मिनट में हार झेलनी पडी.

यह भारतीय जोडी पूरे मैच के दौरान कभी लय में नहीं दिखी. इसके अलावा पहले मैच से पूर्व के विवादों ने भी इस जोडी का काम मुश्किल किया. पेस ने संभवत: अपना अंतिम ओलंपिक मुकाबला खेला और वह ब्राजील के इस शहर में पहुंचने के दो दिन के भीतर ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
इससे पहले विश्व टीम टेनिस में खेलने के कारण पेस के देर से टीम से जुडने पर सवाल उठाए गए और बाद में खेल गांव में उन्हें अपने अपार्टमेंट में बेड नहीं मिलने की खबरों ने स्थिति को और खराब किया. इतना ही नहीं पेस और बोपन्ना ने सिर्फ एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जहां इन दोनों को बामुश्किल एक दूसरे से बात करते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version