दीपा कर्माकर को मिल सकता है ‘खेल रत्न पुरस्कार’

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा कर्माकर को खेल रत्न पुरस्कार मिल सकता है. रियो में वह कुछ प्वाइंट के कारण कांस्य पदक से चूक गयीं, हालांकि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली वह पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं. ओलंपिक के वॉल्ट फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 3:24 PM

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा कर्माकर को खेल रत्न पुरस्कार मिल सकता है. रियो में वह कुछ प्वाइंट के कारण कांस्य पदक से चूक गयीं, हालांकि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली वह पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं. ओलंपिक के वॉल्ट फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं.

अगर दीपा को खेल रत्न दिये जाने की अनुशंसा को स्वीकृति मिल जाती है तो उन्हें राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों मिलेगा. दीपा कर्माकर के कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की भी अनुशंसा की गयी है. रियो ओलंपिक में अबतक भारत की झोली खाली है. जिन खिलाड़ियों से अधिक उम्मीद थी वे हारकर बाहर हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version