साइना नेहवाल अस्पताल में भर्ती

बेंगलुरु : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को घुटने के उपचार के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस चोट के कारण ही रियो ओलंपिक में उनका खेल प्रभावित हुआ था. भारत की 26 वर्षीय खिलाड़ी रियो खेलों के दूसरे ग्रुप मैच में यूक्रेन की मारिया यूलितिना के हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:28 PM

बेंगलुरु : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को घुटने के उपचार के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस चोट के कारण ही रियो ओलंपिक में उनका खेल प्रभावित हुआ था.

भारत की 26 वर्षीय खिलाड़ी रियो खेलों के दूसरे ग्रुप मैच में यूक्रेन की मारिया यूलितिना के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी. साइना के पिता हरवीर सिंह ने कहा, ‘‘साइना पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती है और उसकी चोट का उपचार चल रहा है जो रियो ओलंपिक में मारिया के खिलाफ मैच के दौरान और बढ़ गयी थी.” साइना ने दाहिने घुटने में सूजन की बात कही थी, जिससे कोर्ट में उनकी मूवमेंट प्रभावित हुई थी और इसलिए वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गयी थी.

सिंह ने कहा कि साइना 16 अगस्त को घर लौटी और अगले ही दिन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो गयी. उन्होंने हालांकि एमआरआई स्कैन के परिणाम का विवरण नहीं दिया. सिंह ने कहा, ‘‘डाक्टरों ने एमआरआई स्कैन के परिणाम के बारे में मुझे अभी नहीं बताया है. मैं इस बारे में आज नहीं बल्कि कल बात कर पाने की स्थिति में रहूंगा.” उन्होंने साथ ही कहा कि आगे की जांच के लिए वह कल मुंबई के लिए उडान भरेगी.

Next Article

Exit mobile version