नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का स्वदेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सिंधु की कामयाबी में कोच और पूर्व भारतीय बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद की भूमिका की भी चौतरफा तारीफ हो रही है. सिंधु के पदक जीतने में गोपी की मेहनत को अहम माना जा रहा है. और इसका प्रमाण स्पर्धा के दौरान देखने को मिल रहा था. मैच के दौरान गोपी सिंधु को हर मौके पर गाइड करते थे और इसके बाद सिंधु के प्रदर्शन में और निखार आ जा रहा था.
गोपीचंद की पत्नी का भी मानना है कि सिंधु अगर आज इस मुकाम पर है तो इसमें कोच और उनके पति गोपीचंद की अहम भूमिका है. उन्होंने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा, सिंधु को उनके पति के जैसा कोच मिला, जो कि उन्हें ऐसा कोच नहीं मिला था. ज्ञात हो गोपीचंद की पत्नी पीवीवी लक्ष्मी भी बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने भी ओलंपिक में भारत की अगुआई की है. हालांकि पदक जीतने में वो कामयाब नहीं रही हैं.